News Alert  :  3 Lakhs Peace Lovers Attended Historical Peace Rally for Welcome of World Social Reformer and Global Peace Leader Dr. Madhu Krishan Ji        |          News Alert  :  Historical 10 Kilometer Peace Rally In Punjab for Welcome of World Social Reformer and Global Peace Leader Dr. Madhu Krishan Ji.        |          News Alert  :  Huge Crowed Welcomed World Fame Social Reformer & Global Peace Leader Dr. Madhu Krishan Ji.        |        
Awards
ARCHIT MODI

VILAKSHAN BALAK


ARCHIT MODI

DOUBLE DECKER SOLAR TRAIN INVENTOR

विलक्षण बालक

                                        


                           नन्हे अर्चित ने डबल डेकर ट्रेन का मॉडल बनाकर रचा इतिहास 


          छत्तीसगढ़ राज्य में  बिलासपुर जिले के निवासी  हेमंत मोदी एवं भारती मोदी के घर वर्ष 2006  में जन्मे नन्हे अर्चित के बारे में कोई यह अनुमान भी नहीं लगा सकता था कि इस नन्हे अर्चित में इतनी प्रतिभा छुपी हुई है ,जो खेलने कूदने की उम्र में उसे देश के बाल  इंजीनियर के रूप में स्थापित कर लोगों को अचंभित कर देगी ! 

         जी हाँ, ऐसा ही कमाल  कर दिखाया है डी. ए. वी . पब्लिक स्कूल , बिलासपुर , छत्तीसगढ़ में कक्षा 9 में पढ़ने वाले होनहार छात्र अर्चित मोदी ने ! प्रारम्भ से ही  पढाई में अव्वल अर्चित का मन रेल के प्रति कुछ ज्यादा ही प्रभावित रहा है , उसकी रेल की तकनीकी को समझने और जानने की गहरी रूचि ने उसके अंदर की प्रतिभा को वह करने की समझ दे दी जिसकी किसी को कल्पना भी नहीं थी !

       अर्चित ने वर्ष 2017 में अपने तकनीकी ज्ञान से सौर ऊर्जा से चलने वाली एक ट्रेन का मॉडल बनाया और उसका रेलवे विभाग के छत्तीसगढ़ जोन के डी आर एम् के समक्ष प्रदर्शन भी किया ! यह डबल डेकर सोलर ट्रेन दो स्तर में है जिसमें इंजन के साथ 5 कम्पार्टमेंट हैं ! आश्चर्य की बात यह है कि अर्चित ने इस ट्रेन में वी आई पी लाउन्ज के साथ साथ रेस्टिंग सीट्स , एक टी टेबल , शू केस और लगेज केस भी बनाया है ! दखने में यह मॉडल किसी एक्सपर्ट इंजीनियर की सोंच से भी ऊपर है ! इतनी कम उम्र में अर्चित ने जो कमाल कर दिखाया है वह उसे विलक्षण बालक का दर्जा दिलाता है ! यदि सरकार उसके इस आविष्कार को प्रोत्साहित करेगी तो अर्चित की प्रतिभा और निखरेगी और वह भविष्य में  रेलवे इंजीनियरिंग में देश का नाम रोशन करेगा !!

      अर्चित की इस बड़ी उपलब्धि के लिए उसे अनेक प्रतिष्ठित संस्थाओ और विभागों ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया है जिनमे छत्तीसगढ़ राज्य सौर ऊर्जा विकास एजेंसी ( CREDA ), छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल सम्मलेन द्वारा " अग्रउदय पुरूस्कार "  ZEPHYR TOYMAKERS PVT LTD एवं बिलासपुर अग्रवाल सभा द्वारा प्रशंसा पत्र शामिल है ! 

    अपनी प्रतिभा से अपने परिवार और अपने शहर का नाम रोशन करने वाला नन्हा अर्चित छत्तीसगढ़ का गौरव है और भविष्य का रेलवे का एक होनहार इंजीनियर भी ! अवार्ड कॉउन्सिल ऑफ़ इंडिया अर्चित मोदी को " विलक्षण बालक " के अवार्ड से सम्मानित कर उसे अपने अवार्ड पोर्टल पर शामिल कर प्रदर्शित करते हुए हर्ष एवं गर्व का अनुभव कर रही है !   

Welcome to Award Council of India.com

Chairman:
Dr. Subhash Bhalla

Advisors:
Yash Sehgal
Kiran Bhalla
Om Gupta