AKHILESH SRIVASTAVA |
१ सितम्बर १९६० को लखनऊ में जन्मे श्री अखिलेश श्रीवास्तव प्रख्यात हिंदी सेवी होने क साथ-साथ एक लोकप्रिय आर. टी. आई. विशेषज्ञ भीं है i अपने प्रारम्भिक जीवन से ही राष्ट्र भाषा के प्रति समर्पित श्री अखिलेश जी गरीबो, असहायों व शोषितो के मददगार रहे है i सरकारी विभागों से परेशान ऐसे लोग श्री अखिलेश जी के पास अपनी समस्या के समाधान के लिये आते है और श्री अखिलेश श्रीवास्तव सूचना के अधिकार के कानून का प्रयोग कर लोगो की समस्याओ के समाधान के लिए अपनी प्रतिभा का इस्तेमाल करते है i आर. टी. आई कानून की बारीकियों के बारे में श्री अखिलेश जी सर्वश्रेष्ठ विशेषज्ञ के रूप में जाने जाते है i आपसे आर. टी. आई. के बारे में निशुल्क सलाह एवं परामर्श लेने वरिष्ठ अधिकारियो से लेकर व्यापारी एवं आम आदमी समय समय पर आते रहते हैं i समाज सेवा के लिए श्री अखिलेश श्रीवास्तव का यह प्रयास न सिर्फ सराहनीय बल्कि अनुकरणीय भी है i
समाज सेवा के क्षेत्र में आर. टी. आई. के साथ- साथ मातृ भाषा की सेवा भी श्री अखिलेश श्रीवास्तव जी के जीवन का लक्ष्य रहा है i श्री अखिलेश श्रीवास्तव भारत की एक प्रतिष्ठित व भारत सरकार द्वारा अनुमोदित प्रतिष्ठित हिंदी सेवी संस्था केंद्रीय सचिवालय हिंदी परिषद् के प्रचार मंत्री के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है i हिंदी राज भाषा की उत्कृष्ट सेवा के लिए श्री अखिलेश श्रीवास्तव जी को अनेको पुरस्कार भी मिल चुके है जिनमे तत्कालीन केंद्रीय वित्त मंत्री श्री यशवंत सिन्हा जी तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल माननीय श्री सूरज भान जी द्वारा ''राज भाषा गौरव सम्मान'' प्रमुख है i
अवार्ड काउंसिल ऑफ़ इंडिया डॉट कॉम अपने अवार्ड पोर्टल पर श्री अखिलेश श्रीवास्तव जी को ''आर. टी. आई. समाज गौरव'' के रूप में शामिल करते हुए हर्ष का अनुभव कर रहा है i
Welcome to Award Council of India.com
Chairman:
Dr. Subhash Bhalla
Advisors:
Yash Sehgal
Kiran Bhalla
Om Gupta