News Alert  :  3 Lakhs Peace Lovers Attended Historical Peace Rally for Welcome of World Social Reformer and Global Peace Leader Dr. Madhu Krishan Ji        |          News Alert  :  Historical 10 Kilometer Peace Rally In Punjab for Welcome of World Social Reformer and Global Peace Leader Dr. Madhu Krishan Ji.        |          News Alert  :  Huge Crowed Welcomed World Fame Social Reformer & Global Peace Leader Dr. Madhu Krishan Ji.        |        

NAVODIT PRATIBHA AWARD


TISHYA SHREE

लेखिका एवं प्रेरक

नवोदित प्रतिभा एवार्ड

13 जून 1999 को बिहार के दरभंगा जिले में विख्यात डॉक्टर सुभाष चंद्र सिंह जी एवं श्रीमती सुचित्रा सुमन जी के घर जन्मी होनहार कन्या तिष्या श्री के बारे में दरभंगा के किसी व्यक्ति ने उस वक्त यह नहीं सोचा होगा की नन्हीं तिष्या इतनी कम उम्र में एक चर्चित लेखिका के रूप में दरभंगा की धरती का नाम पूरे देश में रोशन करेगी ! 29 अक्टूबर 2018 का दिन न सिर्फ तिष्या के लिए बल्कि पूरे दरभंगा के लिए एक गौरवशाली दिन था, जिस दिन तिष्या के सपनों को साकार करने वाली उसकी लिखी पहली पुस्तक ''DREAM BRIDGES SUCCESS '' का लोकार्पण गोवा की विद्वान राज्यपाल मृदुला सिन्हा जी ने दर्शकों से खचाखच भरे राजभवन के दरबार हाल में तालियों की गढ़ गढ़ाहट के बीच किया I हर किसी के चेहरे पर यह ख़ुशी साफ़ झलक रही थी की मात्र 19 वर्ष  की आयु में जब लोग खेलने और घूमने में मस्त रहते हैं तिष्या ने MBBS की प्रथम वर्ष की पढाई के साथ इतनी अद्भुत पुस्तक लिखकर पूरे देश में  बिहार की धरती का गौरव बढ़ाया है I 

                      नेपाल के एक मेडिकल कॉलेज में MBBS प्रथम वर्ष की छात्रा तिष्या श्री ने अपनी पुस्तक '' DREAM BRIDGES SUCCESS '' के हर पन्ने पर छोटी -छोटी प्रेरणादायक कहानियों के द्वारा युवाओं को सफलता प्राप्त करने का मंत्र देकर प्रेरित किया है I इस पस्तक में  युवाओं की निराशा दूर कर उनके अंदर साहस, धैर्य , सकारात्मक सोंच व  उत्साह का संचार कर उनकी सफलता का मार्ग प्रशस्त करने का प्रयास लेखिका ने किया है I इस अद्भुत पस्तक का लोकार्पण करने के उपरांत राज्यपाल मृदुला सिन्हा जी ने पुस्तक की मुक्तकंठ से भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए तृष्या को इतनी कम उम्र में बड़ा काम करने के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनायें दीं I लोकार्पण समारोह में विशिष्ट अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. राम कृपाल सिंह जी  लेखिका तिष्या श्री के पिता डॉक्टर सुभाष चंद्र सिंह जी व भारी संख्या में गणमान्य अतिथि मौजूद थे I 

                    प्रतिभाशाली छात्रा तिष्या श्री के द्वारा इतनी कम उम्र में अपनी उत्कृष्ट लेखनी से युवाओं के अंदर साहस एवं उत्साह का संचार कर उन्हें सफलता की ओर ले जाने वाली अद्भुत पुस्तक  '' DREAM BRIDGES SUCCESS '' का लेखन एवं सफल प्रकाशन करने की गौरवशाली उपलब्धि के लिए एवार्ड कॉउन्सिल ऑफ़ इंडिया तिष्या श्री को अपने एवार्ड पोर्टल पर नवोदित प्रतिभा के रूप में शामिल करते हुए उनको '' नवोदित प्रतिभा एवार्ड '' से सम्मानित करते हुए हर्ष का अनुभव कर रही है I 

                     

Welcome to Award Council of India.com

Chairman:
Dr. Subhash Bhalla

Advisors:
Yash Sehgal
Kiran Bhalla
Om Gupta