भारत के जनमानस को अपनी बेहतरीन भाषण कला से दीवाना बना कर जनता के दिल में उतरने की अदभुत क्षमता के धनी हैं भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी I अवार्ड काउंसिल ऑफ़ इंडिया द्वारा भाषण कला पर किये गए अनुसन्धान के द्वारा यह निष्कर्ष सामने आया कि श्री नरेंद्र मोदी जी अपने भाषण के वक़्त मंच और जनता के बीच दोतरफा संवाद के साथ जनता को जोड़ने की अदभुत कला के पारखी हैं I अपनी असाधारण याददाश्त क्षमता , बोलने की कला में प्रवीणता, उत्कृष्ट बौद्धिक दक्षता , भाषण की शुरुआत क्षेत्रीय भाषा में सहजता से बोल कर प्रारम्भ करने की अदभुत प्रतिभा के धनी, हर क्षेत्र का गहराई से ज्ञान, अपनी ओजपूर्ण वाणी से जनमानस में उत्साह का संचार करने की बेहतरीन क्षमता के साथ-साथ उनके भाषण की रोचकता भी श्री नरेंद्र मोदी जी को भारत के "सर्वश्रेष्ठ वक्ता" के रूप में स्थापित करती है I
भाषण कला में अपनी अनेकों खूबियों को समेटे श्री नरेंद्र मोदी जी अपने भाषणों में अपने अकाट्य तर्कों, गरिमामयी भाषा व एक आम नागरिक के जीवन में घटने वाली रोज़मर्रा की कठिनाइयों को जितनी बारीकियों से प्रस्तुत कर स्वयं को उसमे शामिल करते हैं, उससे उपस्थित जनसमूह उनकी जादुई वाणी से निकले उदगारों को सुनकर मंत्रमुग्ध हो उठता है i शुद्ध उच्चारण व त्रुटिहीन सम्बोधन भी उनको भाषण कला में पारंगत एक विलक्षण वक्ता सिद्ध करता है i
निश्चित ही श्री नरेंद्र मोदी जी भारत के "सर्वश्रेष्ठ वक्ता" हैं i न सिर्फ उनके समर्थक बल्कि विरोधी भी उनकी भाषण कला की प्रशंसा करते हैं i राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी भाषण कला की व्यापक लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टीवी एवं चैनेलो पर उनके भाषण के प्रसारण के वक़्त लोग सारे कार्यक्रम व कामों को छोड़कर उनको सुनना व भाषण देते हुए देखना अधिक पसंद करते है i विश्व के अनेक देशों में मोदी जी के भाषणों को सुनने के लिए अप्रवासी भारतीयों के हुजूम का उत्साह और और उनके चेहरे की ख़ुशी मोदी जी को न सिर्फ ''सर्वश्रेष्ठ वक्ता'' बल्कि ''सर्वाधिक लोकप्रिय वक्ता'' के रूप में भी स्थापित करती है i
अवार्ड काउंसिल ऑफ़ इंडिया प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को भारत के "सर्वश्रेष्ठ वक्ता" के ख़िताब से नवाजते हुए तथा अपने अवार्ड पोर्टल पर उन्हें "सर्वश्रेष्ठ वक्ता" के रूप में शामिल करते हुए हर्ष व गौरव का अनुभव कर रही है i
Welcome to Award Council of India.com
Chairman:
Dr. Subhash Bhalla
Advisors:
Yash Sehgal
Kiran Bhalla
Om Gupta