" हम भी दरिआ हैं , हमें अपना हुनर मालूम है !
जिस तरफ भी चल पड़ेंगे , रास्ता बन जाएगा !! "
भारत के उद्योग जगत की शान हैं श्री निशांत सिंघल
अपनी कार्यकुशलता , कर्मठता और ईमानदारी से उत्तर प्रदेश के साथ - साथ सारे भारत में उद्योग के क्षेत्र में अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करने वाले अलीगढ उत्तर प्रदेश के प्रमुख उद्योगपति और शिवाश्रित फूड्स प्राइवेट लिमिटेड ( प्रशांत ग्रुप ) के निदेशक श्री निशांत सिंघल जी पर आज उत्तर प्रदेश नाज़ करता है I
उत्तर प्रदेश के अलीगढ जिले में वर्ष 1979 में स्थापित " प्रशांत ग्रुप "आज देश का एक बड़ा ब्रांड है I आयरन, लकड़ी, पीतल, एल्युमीनियम, सेरामिक्स और ग्लास वर्क में देश को बेहतरीन और उत्कृष्ट उत्पाद देने वाला यह समूह आज 30 मिलियन डॉलर का देश का प्रतिष्ठित उद्योग घराना है I यह समूह उच्च गुणवत्ता वाले अपने उत्कृष्ट उत्पादों को यूनाइटेड किंगडम, यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका ,साउथ अफ्रीका ,फ्रांस, पोलैंड, रूस, नीदरलैंड सहित अनेक देशों में विक्रय करता है I प्रशांत समूह के सभी उत्पाद पर्यावरण , स्वास्थ्य और सुरक्षा के मानकों पर खरे उतरने के कारण ग्राहकों की पहली पसंद हैं I प्रशांत ग्रुप ISO 9001 - 2015 , OHSAS 14001 - 2015 , STANDARD 18001 - 2014 , ISO 45001 SEDEX द्वारा प्रमाणित है I
छात्र जीवन से कुशाग्र बुद्धि , लगनशील और मेहनती युवा निशांत सिंघल ने अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से वर्ष 1997 - 2001 में बी.कॉम .एवं ऍम .बी .ए. की शिक्षा ग्रहण की I प्रारम्भ से ही उद्योग परिवार के बीच पले बढे युवा निशांत की आँखों में उद्योग जगत में कुछ नया करने के सपने पल रहे थे I इसी बीच उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने उत्तर प्रदेश में औद्योगिक निवेश के लिए यू .पी. इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया I इस समिट में युवा उद्योगपति श्री निशांत सिंघल द्वारा स्थापित " शिवाश्रित फूड्स प्राइवेट लिमिटेड " ने भी भाग लिया I
श्री निशांत सिंघल जी माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की औद्योगिक नीति से बहुत प्रभावित थे, और उद्योग के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश को आगे ले जाने के लिए तत्पर थे I उसी के फलस्वरूप एक बहुत ही अभिनव योजना के साथ यू. पी. इन्वेस्टर्स समिट में खाद्य प्रसंस्करण यूनिट के लिए रूस से आये उच्च स्तरीय प्रतिनिधियों के साथ शिवाश्रित फूड्स ने प्रदेश में निवेश के लिए एक एम्. ओ. यू. साइन किया I जिससे पूरे क्षेत्र को भारी फ़ायदा होने की उम्मीद है I
एक वर्ष पूर्व श्री निशांत सिंघल जी की कंपनी " शिवाश्रित फूड्स प्राइवेट लिमिटेड " ने उत्तर प्रदेश के अलीगढ जिले में 7 करोड़ डॉलर की विशाल धनराशि से आलू के फ्लेक्स एवं स्टार्च बनाने का एक अत्याधुनिक उद्योग स्थापित किया I उच्च गुणवत्ता व श्रेष्ठ मानकों के कारण उत्पादों की व्यापक मांग और लोकप्रियता के फलस्वरूप शिवाश्रित फूड्स आज 8000 टन आलू फ्लेक्स का प्रति वर्ष उत्पादन कर रहा है I यह उत्तर प्रदेश के लिए गर्व का विषय है I
अलीगढ में स्थापित अपने आलू फ्लेक्स की की व्यापक सफलता से उत्साहित श्री निशांत सिंघल जी शीघ्र ही एक नया आलू फ्लेक्स एवं स्टार्च उत्पादन का अत्याधुनिक प्लांट 7 - 8 करोड़ डॉलर की लागत से उत्तर प्रदेश में लगाने जा रहे हैं जो न सिर्फ क्षेत्र में कृषि रोजगार को बढ़ावा देगा बल्कि गाँव से शहरों में मज़दूरों के पलायन को रोककर भारत के विभिन्न राज्यों में आलू के इस विशिष्ट उत्पाद से लोगों को लाभान्वित भी करेगा I
श्री निशांत सिंघल जी ने कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग में भी उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है I इसके लिए कृषकों को 500 एकड़ भूमि उपलब्ध कराकर उन्हें उचित प्रशिक्षण एवं उच्च कोटि के बीज,खाद व पौध उपलब्ध करवाकर आलू की बेहतरीन किस्म की पैदावार की जा रही है I जिसे कुछ ही वर्षों में बढ़ाकर 2500 एकड़ करने का लक्ष्य निर्धारित है I कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग में अभी लगभग 700 किसानों को शामिल कर यह योजना चलाई गई है I श्री निशांत जी की कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग की यह योजना भारत के ग्रामीण हिस्से और विशेषकर किसानों का जीवन स्तर ऊँचा उठाने का अभिनव प्रयास है I
बहुमुखी प्रतिभा के धनी श्री निशांत सिंघल जी अपने एक अन्य प्रतिष्ठान " प्रशांत इंफ्राटेक " के माध्यम से भी लोगों को सुविधाजनक मूल्य पर उच्च गुणवत्ता और सुरक्षा के मानकों पर खरे खूबसूरत आर्किटेक्चर के मकान उपलब्ध करवाने का भी कार्य कर रहे हैं I 2 वर्ष के अल्प काल में ही प्रशांत इंफ्राटेक ने लगभग 200 अपार्टमेंट प्रोजेक्ट निर्मित करके जनता को समर्पित किये हैं I
उद्योग जगत में एक सफल उद्योगपति के रूप में उत्तर प्रदेश का नाम सारी दुनिया में रोशन करने के लिए एवार्ड कॉउन्सिल ऑफ़ इंडिया श्री निशांत सिंघल जी को " उद्योग गौरव "के एवार्ड से सम्मानित करने की घोषणा करती है ! हम उनकी उद्योग जगत को दी गयी अपरिमित सेवाओं को एवार्ड कॉउन्सिल ऑफ़ इंडिया के एवार्ड पोर्टल पर शामिल करते हुए गर्व व् हर्ष का अनुभव कर रहे हैं !
Welcome to Award Council of India.com
Chairman:
Dr. Subhash Bhalla
Advisors:
Yash Sehgal
Kiran Bhalla
Om Gupta